जयपुर. न्यूज मीडिया महासंघ (एनएमसी) का मंगलवार को यूथ हास्टल के सभागार में पत्रकार चाहते है कैसा भारत विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य वक्ता सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण जोशी व वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा थे। अध्यक्षता संस्था फाउंडर पुष्पा पांडेया ने की। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार समाज व देश को अपनी लेखनी के माध्यम से नई दिशा दिखा रहा है मगर खुद उसके सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए कोई सरकार व संगठन कुछ भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वह अपने आपको असुरक्षित व असहज महसूस कर रहा हैं। हालांकि कुछेक राज्यों में पत्रकार वेलफेयर के कुछेक कार्य हुए है मगर वे नाकाफी है। पत्रकार व पत्रकार संगठनों को आपसी समन्वय व एकजुटता के साथ वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानजनक पेंशन, सभी पत्रकारों को मेडिकल व यात्रा सुविधा का लाभ दिलाना होगा। संस्था इस दिशा में अपनी सकारात्मक पहल करेगी। संगोष्ठी में इफसमं की सीनियर उपाध्यक्ष मंजू सुराणा, प्रदेश संयोजक जसविंदर बल, आयोजन समिति के डाॅ.मधुकर डोरिया, जीएल शर्मा, सुरेश सेरावत, मुकेश शर्मा (जयपुर), अमित दसोरा (चितौड़गढ़), बलासाहेब अंबेकर, वाईके नारायणपुरकर (महाराष्ट्र), आरएस पांड्या (उडीसा), नरेंद्र चतुर्वेदी (मथुरा-यूपी), संजय राय (हरियाणा) सहित देशभर से 50 पत्रकार उपस्थित हुए। इससे पूर्व गायिका मनीषा शर्मा ने सरस्वति वंदना प्रस्तुत की। आयोजन समिति ने अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया। संचालन अर्पित शर्मा (अलवर) ने किया।
Tags economic development hindi news for journalists hindi samachar regional news social development The need for social and economic development of journalists
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …