गरीब एवं वंचित तबके की परेशानी होगी कम
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिन में सरकार राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। गरीब एवं वंचित तबके की परेशानियों को कम करने के लिए भी सरकार विचार कर रही है। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री कार्यालय ने आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती की अध्यक्षता में सात सदस्य वाले अधिकार प्राप्त समूह का गठन किया था, जो लगातार राहत पैकेज को लेकर काम कर रही है। इसके तहत इकोनॉमी इस महामारी के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों की समस्या दूर करने के लिए उपायों पर भी काम कर रही है।
इन सेक्टर्स को प्रोत्साहन पैकेज
जानकारों का कहना है कि एमएसएमई व आतिथ्य क्षेत्र, नागर विमानन, कृषि और संबंधित क्षेत्र जैसे प्रभावित सेक्टर्स की परेशानियों को ध्यान में रखकर प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रहा है। कोरोना से होने वाले नुकसान की स्थितियों की समीक्षा के बाद पैकेज तैयार होगी और तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट उसकी समीक्षा करेगी। जिसके बाद दूसरे राहत पैकेज की घोषणा होगी।