सोमवार, अप्रैल 07 2025 | 08:03:20 PM
Breaking News
Home / रीजनल / वन मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना

वन मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना

अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश, विधायक निधि की सम्पूर्ण राशि शहर की पेयजल समस्या के समाधान हेतु समर्पित जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को राहत प्रदान करना – पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री

जयपुर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में जिलेभर से आए 125 परिवादियों ने अपनी परिवेदनाएं दी।
जनसुनवाई में पेयजल, परिसीमन, स्थानांतरण, पुलिस, अतिक्रमण आदि की परिवेदनाएं प्रमुख रही, जिस पर मंत्री श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से निर्देश दिये कि परिवेदनाओं का गुणवत्ता के साथ त्वरित निराकरण करें तथा जो परिवेदना जयपुर से संबंधित है उनका भी निस्तारण समयबद्ध रूप में करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि अतिक्रमण से संबंधित परिवेदनाओं को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें।
श्री शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन को तत्काल राहत प्रदान कर उनको मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में आमजन को पेयजल हेतु परेशानी का सामना नहीं करने पडे इसके लिए विधायक निधि की सम्पूर्ण 5 करोड रूपये की राशि अलवर शहर की जनता की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए समर्पित की गई है। इस निधि से 39 बोरिंग करवाई गई हैं तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जलदाय मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी से आग्रह कर शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में पानी पहुंचाने एवं शहर की बडी टंकियों को भरने के लिए 60 बडी बोरिंग स्वीकृत कराई गई है जिनके वर्क ऑर्डर जारी किए जाकर उन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार के कंटीजेंसी प्लान के तहत टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है।
इसके उपरान्त वन राज्य मंत्री ने सर्किट हाउस में अपने नियमित पौधा लगाने के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।

Check Also

जिला आयोजन समिति की बैठक में आमजन के मुद्दों पर हुई चर्चा

जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन   जयपुर। जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *