जयपुर। संपादकों की संस्था ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ (Editors Guild Of India) ने एक कानूनी सलाहकार पैनल नियुक्त किया है। यह पैनल प्रेस (Press) की स्वतंत्रता से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर गिल्ड को सलाह मशविरा देगा और मिलकर काम करेगा। इस बारे में गिल्ड की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है, ‘यह कानूनी पैनल सिविल और आपराधिक कानूनों के मामलों में गिल्ड की मदद करेगा।’
पैनल में इन्हें किया शामिल
पैनल में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Senior Advocate Kapil Sibal), श्याम दीवान (Shyam Diwan), राजीव नायर (Rajeev Nayar), संजय हेगड़े (Sanjay hengede), मेनका गुरुस्वामी (Menka Goswami), प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) और शाहरुख आलम (Shahrukh Aalam) को शामिल किया गया है। बताया जाता है कि आने वाले समय में पैनल का विस्तार किया जाएगा और इसमें विभिन्न राज्यों से ऐसे कानूनी सलाहकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया (Press Media) से संबंधित मुद्दों पर काम किया है।
ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म्स और कंटेंट प्रोवाइडर्स आएंगे MIB के दायरे में, अधिसूचना जारी