जयपुर। सीतापुरा के जेईसीसी में आयोजित किए जा रहे जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) (Jaipur Jewelery Show 2019-20 ) के 3 दिन बड़ी संख्या में ट्रेड विजिटर्स और बायर्स आए। शो में प्रदर्शित की जा रही ज्वैलरी की अनूठी डिजाइन्स के साथ-साथ डिजाइनर बूथ्स भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शो में शनिवार को 9500 से अधिक विजिटर्स ने शादी से लेकर रोजमर्रा, परम्परागत से लेकर आधुनिक और साधारण से लेकर कलात्मक, हर तरह की ज्वैलरी को देखा और मोल भाव किया। यहां गोल्ड, सिल्वर ज्वैलरी के अतिरिक्त डायमंड, रंगीन रत्न, कुंदन मीना, पोल्की, जड़ाउ और विभिन्न तरह की ज्वैलरी का अनूठा कलेक्शन देखने को मिल रहा है, जो लोगों ने एक छत के नीचे पहले कभी नहीं देखा। करीब 72 प्रतिशत एक्जीबिटर्स ने कड़ी मेहनत एवं निवेश से डिजाइन बूथ बनाए हैं जो यहां आने वालों के लिए अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र है।
