शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:11:41 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जेजेएस में प्रदर्शित ज्वैलरी की डिजाइन्स ने बड़ी सख्यां में विजिटर्स को किया मोहित

जेजेएस में प्रदर्शित ज्वैलरी की डिजाइन्स ने बड़ी सख्यां में विजिटर्स को किया मोहित

जयपुर। सीतापुरा के जेईसीसी में आयोजित किए जा रहे जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) (Jaipur Jewelery Show 2019-20 ) के 3 दिन बड़ी संख्या में ट्रेड विजिटर्स और बायर्स आए। शो में प्रदर्शित की जा रही ज्वैलरी की अनूठी डिजाइन्स के साथ-साथ डिजाइनर बूथ्स भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शो में शनिवार को 9500 से अधिक विजिटर्स ने शादी से लेकर रोजमर्रा, परम्परागत से लेकर आधुनिक और साधारण से लेकर कलात्मक, हर तरह की ज्वैलरी को देखा और मोल भाव किया। यहां गोल्ड, सिल्वर ज्वैलरी के अतिरिक्त डायमंड, रंगीन रत्न, कुंदन मीना, पोल्की, जड़ाउ और विभिन्न तरह की ज्वैलरी का अनूठा कलेक्शन देखने को मिल रहा है, जो लोगों ने एक छत के नीचे पहले कभी नहीं देखा। करीब 72 प्रतिशत एक्जीबिटर्स ने कड़ी मेहनत एवं निवेश से डिजाइन बूथ बनाए हैं जो यहां आने वालों के लिए अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र है।

थीम ‘इंस्पायर टू क्रिएट अ फैशन स्टेटमेंट

जेजेएस के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि इस बार की थीम ‘इंस्पायर टू क्रिएट अ फैशन स्टेटमेंट‘बहुत अनूठी और आधुनिक दौर की थीम है। इस थीम ने एग्जीबिटर्स को अनूठे नेकलेस, इयरिंग्स, ब्रेसलेट, ज्वैलरी एक्सेसरीज, मूर्तियां, शो पीस, शतरंज के सैट आदि प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया है। जेजेएस में प्रत्येक कंज्यूमर की आवश्यकता एवं बजट के अनुरूप शानदार एवं भव्य ज्वैलरी उपलब्ध है।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *