होटल में 12 साल से कम के बच्चे को अलाउड नहीं
होटल के कॉरिडोर में बच्चों के खेलने की आवाजें, पूल में मस्ती जैसी चीजें ज्यादातर कपल्स के ट्रैवल एक्सपीरियंस को खराब कर रही हैं, फिर चाहे वे उन बच्चों के पैरंट्स ही क्यों न हों। होटल्स भी इस बात को समझ रहे हैं और अब कई होटल ‘अडल्ट्स ओनली’ होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक होटल है तमारा कुर्ग। तमारा कुर्ग एक बुटीक रिजॉर्ट है, जिसमें 12 साल से कम के बच्चे को अलाउड नहीं। तमारा लीज़र एक्सपीरिएंसेस की चीफ श्रुति शिबुलाल कहता हैं, ‘हमारी प्रॉपर्टी अनोखे ट्रैवल एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन की गई है। यहां हमारे गेस्ट ट्रेकिंग, फॉरेस्ट बाथ, आउटडोर डाइनिंग और स्पा ट्रीटमेंट की सुविधा लेते हैं। हमारे गेस्ट अकसर यहां शांति और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने यहां आते हैं।’ उन्होंने कहा, छोटे बच्चों को न लाने की शर्त के बावजूद तमारा कुर्ग में बुकिंग्स बढ़ती जा रही हैं। तमारा कुर्ग में अपने स्टे को याद करते हुए बेंगलुरु की पवित्रा नागराजन कहती हैं, हम जबतक वहां रहे, पूरे होटल में शांति थी, जबकि पूरा होटल भरा हुआ था।
‘अडल्ट-ओनली होटल’ सर्च करने वालों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज
ग्लोबल स्तर पर देखा जाए तो अडल्ट्स-ओनली ट्रैवल का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। बुटीक होटल स्पेशलिस्ट आईएस्केप पर 2018 में ‘अडल्ट-ओनली होटल’ सर्च करने वालों की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चेन्नै के ट्रैवल पोर्टल पिकयोरट्रायल ने भी चाइल्ड-फ्री अकॉमोडेशन के मामले में मालदीव जैसे डेस्टिनेशन चुने जाने को लेकर ज्यादा बुकिंग रिकॉर्ड की। कंपनी के को-फाउंडर हरि गणपति कहते हैं, ‘यह इमर्जिंग सेगमेंट है और ऐसी डिमांड करने वाले ट्रैवलर्स काफी घूम चुके हैं और अब कुछ अलग चाहते हैं।’ नो-किड्स टैग वाले होटल खासतौर पर हनीमून कपल्स और उन कपल्स को आकर्षित करने के लिए है, जो एकसाथ ज्यादा इंटीमेट पल बिताना चाहते हैं। हालांकि, ऐसे कपल्स भी इन दिनों ये डेस्टिनेशन्स चुन रहे हैं, जिनके बच्चे हैं क्योंकि वे साथी के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं। गोवा का पार्क बाग रिवर सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के ट्रैवलर्स को अलाउ करता है और फिलहाल वहां 85% ऑक्युपेंसी है। यहां कपल्स प्राइवेट एक्सपीरियंस भी ऑफर किए जाते हैं। हिमालय में आनंदा भी है, जो देश का पहल डेस्टिनेशन स्पा है, जहां 14 साल से कम उम्र के बच्चे उलाउड नहीं हैं। बहरहाल, बच्चों को लिए बगैर ट्रैवलिंग भारत में काफी ट्रिकी हो सकता है। शिमला के आइकॉनिक लग्जरी हेरिटेज होटल, वाइल्डफ्लावर हॉल ने हाल में 10 साल से कम के बच्चों को न लेकर पहुंचने का नियम है। होटल 8,250 फीट ऊपर है और सुरक्षा कारणों से बच्चों को अलाउ नहीं करता।