नई दिल्ली। महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित महिंद्रा थार (new Mahindra Thar launch) सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में लांच हो सकती है, नई महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को पिछले कुछ समय में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कई टेस्टिंग मॉडल्स पर अलग-अलग तरह की क्लैडिंग दिखी है। लीक तस्वीर में नई थार 18-इंच के ब्लैक अलॉय वील्ज के साथ है। एसयूवी में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी मिलने की उम्मीद है। नई थार (Mahindra Thar) के कैबिन में फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी।
ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
इनमें नए डिजाइन के डैशबोर्ड के साथ ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, मैन्युअल एसी, पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स और मल्टीपल यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी।
नेक्स्ट जेनरेशन थार काफी अलग
डिजाइन की बात करें, तो मौजूदा थार के मुकाबले नेक्स्ट जेनरेशन थार काफी अलग होगी। नई थार का डिजाइन एलिमेंट्स इसकी खासियत होगा। इसमें राउंड हेडलैंप्स, बंपर्स पर फॉगलैंप्स, रिडाइन फेंडर्स, सेवन स्लेट ग्रिल मिलेगी। हेडलैंप्स में प्रोजेक्टर सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही, इस बार थार में ब्लैक स्पोर्टी अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।
महिंद्रा थार में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर डीजल इंजन
नई महिंद्रा थार में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 140hp का पावर जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है, लेकिन थार में इसे कुछ समय बाद शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा एसयूवी में नए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा।