जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह टाउन हॉल संग्रहालय जयपुर (Sawai Mansingh Town Hall Museum Jaipur) के संचालन के लिए 27 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। संग्रहालय के संचालन के लिए संग्रहाध्यक्ष तथा लिपिक ग्रेड-प्रथम के दो-दो, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 3 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 20 पद सहित कुल 27 पदों का सृजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने सवाई मानसिंह टाउन हॉल संग्रहालय को धरोहर संग्रहालय के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। नए पदों के सृजन से संग्रहालय का उत्कृष्ट विकास एवं रख-रखाव हो सकेगा।
