शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:15:52 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ‘प्रलय’ का किरदार थोड़ा सनकी और अप्रत्‍याशित है: अजय चौधरी

‘प्रलय’ का किरदार थोड़ा सनकी और अप्रत्‍याशित है: अजय चौधरी

(अजय चौधरी की कॉरपोरेट पोस्ट से खास बातचीत)

एक बार फिर सोनी सब परिवार का हिस्‍सा बनकर कैसा महसूस हो रहा है?

चौधरी: मैंने सोनी सब के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी और ‘तेनाली रामा’ जैसे शो के साथ वापसी करना बहुत ही शानदार अनुभव है। पहले मुझे इसे शो के बारे में बहुत पता नहीं था, क्‍योंकि मैं इतना टीवी नहीं देखता हूं, लेकिन ‘तेनाली रामा’ काफी अच्‍छा कर रहा है और इसके किरदार काफी दिलचस्‍प हैं। दो सालों से भी ज्‍यादा समय से यह शो चल रहा है और इसने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है और इस खूबसूरत शो का हिस्‍सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। घर लौटने का अहसास कमाल का है।

– प्रलयंकर (उर्फ प्रलय) का किरदार चुनने की क्‍या वजह रही?

चौधरी: जब सोनी सब पर मैंने अपना पहला शो किया था, वह एक लव स्टोरी में एक नकारात्‍मक किरदार था। अब इतने सालों बाद, एक नेगेटिव किरदार के साथ वापसी करते हुए काफी अलग महसूस हो रहा है। यह मेरे लिये काफी अनूठा है, क्‍योंकि पहले मैंने कभी ऐतिहासिक शो नहीं किया है और यह किरदार मुझे रोचक लगा। इस किरदार की जिस बात ने मुझे अपनी तरफ खींचा वह इसका सनकीपन और अप्रत्‍याशित होना था। ‘तेनाली रामा’ जैसे शो में, जिसमें बेहद ठोस भाषा के साथ, थोड़ा ह्यूमर भी है, उसमें एक सनकी की भूमिका निभाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था और साथ ही दिलचस्‍प भी।

आपने पहले जिस तरह की भूमिकाएं निभायी हैं उससे प्रलय का किरदार कितना अलग है?

चौधरी: यह पहली बार है कि मैं प्रलय जैसी भूमिका निभा रहा हूं। यह अपनी भाषा और सनकीपन के कारण अद्भुत है। इसलिये, मेरे लिये यह नया है और मुझे ऐसा लगता है कि दर्शकों को भी पसंद आयेगा।

क्‍या आपने इस भूमिका के लिये कोई खास तैयारी की है?

चौधरी: सामान्‍यतौर पर मेरे लिये शारीरिक तैयारी से ज्‍यादा यह मानसिक तैयारी थी। मैं इस किरदार को लेकर काल्‍पनिक सीन बनाता रहता था। प्रलय के किरदार के लिये दरअसल मुझे, काफी सारी फिजिकल प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़ी साथ ही साथ स्‍टंट करने और तलवारबाजी करने की। एक एक्‍टर के तौर पर पहले मैंने अपने इस रूप को आजमा कर नहीं देखा था, इसलिये मेरे लिये यह नया अनुभव था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तलवारबाजी करूंगा, लेकिन इससे मुझे अपनी ताकत और क्षमताओं के बारे में जानने में मदद मिली। मुझे ‘तेनाली रामा’ के सेट पर सुपर हीरो होने जैसा अहसास होता है।

क्‍या आप ‘तेनाली रामा’ शो में आगामी ट्रैक के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?

चौधरी: हम ‘तेनाली रामा का नया अध्‍याय’ लेकर आ रहे हैं। इस नये पड़ाव पर, मैं महामत्‍य की भूमिका में हूं, जोकि होशियार, ताकतवर और चालें चलने में माहिर है। जहां रामाकृष्‍णा सकारात्‍मक सोच वाला है, वहीं प्रलय नकारात्‍मक सोच वाला। इसलिये, इन दोनों के बीच मुकाबला है।

Check Also

'Vantara' saved three African elephants on Diwali

दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी

चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *