शनिवार, नवंबर 23 2024 | 01:56:46 PM
Breaking News
Home / रीजनल / इंडिया मोबाइल कांग्रेस का 7वां संस्करण 27 से 29 अक्टूबर तक होगा
The 7th edition of India Mobile Congress will be held from 27 to 29 October

इंडिया मोबाइल कांग्रेस का 7वां संस्करण 27 से 29 अक्टूबर तक होगा

नयी दिल्ली. एशिया की प्रीमियर डिजिटल टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के सातवें संस्करण का आयोजन इस साल नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 से 29 अक्टूबर के बीच दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की संयुक्त मेज़बानी में किया जाएगा।

“ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन” थीम के साथ आईएमसी उद्योग, सरकार, अकादमिक क्षेत्र और प्रौद्योगिकी पारितंत्र में अन्य प्रमुख भागीदारों के लिए एक आदर्श मिलन बिंदु और प्रदर्शन केंद्र है। इस प्रतिष्ठित आईएमसी 2023 आयोजन में एक लाख से अधिक भागीदार, 5000 से अधिक सीएक्सओ स्तर के प्रतिनिधि, 350 से अधिक वक्ता और 400 से अधिक प्रदर्शनी लगाने वाले शामिल होंगे।

वर्ष 2017 में अपनी शुरूआत के बाद से ही आईएमसी ने भारत की स्थिति उन्नत की है और भारत की अगुवाई में डिजिटल नवप्रवर्तन की अगली लहर डिजाइन करने के लिए वैश्विक चिंतकों के लिए एक प्रमुख मंच के तौर पर काम किया है। पिछले वर्ष, आईएमसी को उद्योग की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी जहां माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में 5जी लांच किया था।

इस वर्ष, प्रमुख कार्यक्रम 6जी, 5जी नेटवर्क में उन्नति, दूरसंचार में एआई के बढ़ते उपयोग और अन्य क्षेत्रों जैसे एज कंप्यूटिंग, इंडस्ट्री 4.0 एवं इंडिया स्टैक के उद्भव पर प्रकाश डालेंगे। आईएमसी 2023 एलेसिना, आईईएसए, इस्पा, डीएफआई जैसे विभिन्न संगठनों के साथ साझीदारी के जरिये प्रसारण, सैटकॉम, विनिर्माण, सेमीकंडक्टर्स जैसे टेक्नोलॉजी क्षेत्रों का विस्तार भी करेगा। आईएमसी 2023 ने कई बी2जी और बी2बी फोरम और उद्योग गोलमेज बैठकें भी शुरू करने की योजना बनाई है जहां बड़े विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और ग्लोबल बायर फोरम भी होंगे।

सीओएआई के चेयरमैन पीके मित्तल ने इस अवसर पर एकत्र हुए लोगों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि इस साल का एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार आयोजन भारत के तेजी से बढ़ रहे टेक्नोलॉजी उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा। दूरसंचार विभाग (डॉट) के अपर सचिव श्री वी.एल. कांता राव ने कहा, “आईएमसी इस उद्योग और सरकार के लिए एक प्रतिष्ठित आयोजन है। पिछले आईएमसी से अब तक काफी काम हुआ है। इस साल हम उम्मीद कर रहे हैं कि बड़ी संख्या में विश्व से लोग आएंगे और अन्य उद्योगों को भी इसमें शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस साल हम उस चीज़ को बहुत अधिक महत्व देने का प्रयास कर रहे हैं जो हमारा देश 5जी के मोर्चे पर कर रहा है जिसमें उपयोग मामले शामिल हैं और हम विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों को भी व्यापक स्तर पर इसमें शामिल करना भी सुनिश्चित करेंगे। पिछले वर्ष आईएमसी में प्रधानमंत्री ने 5 जी क्रांति की शुरूआत की थी और मुझे विश्वास है कि इस बार अक्टूबर में देश आईएमसी 2023 में एक अन्य क्रांति के लिए तैयार है।”

केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिन्ह चैहान ने कहा, “भारत में दूरसंचार उद्योग ने पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ बदल दिया है और आईएमसी ने भी एक प्रमुख प्रौद्योगिकी आयोजन के तौर पर विश्व और एशिया में अपनी छाप छोड़ी है। इस देश ने दूरसंचार मोर्चे पर विभिन्न पहलुओं में वृद्धि की है जिसमें आत्मनिर्भर भारत, 5जी की शुरूआत और 6जी के लिए रूपरेखा शामिल है। इस साल के आईएमसी में हमें उपयोग के मामले आने की उम्मीद है जो कृषि, शिक्षा, लॉजिस्टिक्स, परिवहन आदि में उपयोगी होंगे और यह प्रदर्शित करेंगे कि कैसे 5जी इस देश को बदल रहा है।”

केन्द्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस देश में एक प्रमुख प्रौद्योगिकी आयोजन के तौर पर उभरा है। पिछले वर्ष माननीय प्रधानमंत्री ने 5 जी लांच किया और भारत 5 जी सबसे तेजी के साथ शुरू करने वाले देश के तौर पर उभरा है। इस अल्पकाल में करीब 2.75 लाख बीटीएस रैडिएटिंग 5जी है। हम भारत को एक टेक्नोलॉजी डेवलपर, दूरसंचार विनिर्माता और निर्यातक के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं। आईएमसी 2023 के लिए थीम है ग्लोबल डिजिटल इन्नोवेशन और ड्रोन, सैटकॉम, मोबाइल विनिर्माण, साइबर सुरक्षा स्टार्टअप आदि सहित कई और उद्योग आईएमसी के साथ जुड़ेंगे। आईएमसी पांच अंतरराष्ट्रीय साझीदार देशों को साथ लेकर चलने की संभावनाएं तलाशेगा और विदेश मंत्रालय के साथ सलाह करेगा। हमें भारत को टेक्नोलॉजी पावरहाउस के तौर पर स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए और आईएमसी इस विजन में एक अहम भूमिका निभा सकता है।”

यह इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 वैश्विक स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र पर प्रभाव डाल रही डिजिटल क्रांति में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को बढ़ाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न को भी रेखांकित करेगा। इसमें 5जी, 6जी, प्रसारण, सैटेलाइट, सेमीकंडक्टर, ड्रोन डिवाइस व ग्रीन टेक्नोलॉजी में हासिल उपलब्धियां शामिल होंगी।

इसके अलावा, इस साल आईएमसी विशाल स्टार्टअप आयोजन एस्पायर भी शुरू करेगा जो युवा नवप्रवर्तकों और दूरसंचार एवं अन्य डिजिटल क्षेत्रों में उद्योग प्रतिनिधियों के बीच उद्यमशीलता की भावी वृद्धि को गति देने पर जोर देगा। एस्पायर का प्राथमिक उद्देश्य इनवेस्टर ज़ोन, पिचिंग ज़ोन, वर्कशॉप ज़ोन और नेटवर्किंग ज़ोन जैसे विभिन्न खंडों का सृजन कर बेजोड़ अनुभव प्रदान करना है।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *