बेंगलुरु। टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स इंडिया (टीआई इंडिया) ने टेक्निकल एजुकेशन के लिए राष्ट्रीय-स्तर की परिषद ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु (आईआईएमबी) ने गठबंधन किया। गठबंधन का उद्देश्य इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स में इनोवेशन के माहौल को मजबूती देने, छात्रों की क्षमताओं को निखारने और उनमें स्टार्टअप की संस्कृति पैदा करना है। इसके लिए यह सुनिश्चित किया गया कि देश के दूरदराज इलाकों में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्रों को इंडिया इनोवेशन चैलेंज डिजाइन कॉन्टेस्ट (आईआईसीडीसी) तक पहुंच हासिल हो। आईआईसीडीसी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए नेशनल डिजाइन कॉन्टेस्ट है। इसकी घोषणा आईआईसीडीसी 2018 के फाइनल में इस साल की शीर्ष 10 विजेता टीमों की घोषणा के साथ यह की गई थी। फाइनल में पहुंचे 10 छात्रों को स्टार्टअप आइडिया को लैब से मार्केट तक लाने का अवसर मिलेगा। उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से 4.94 करोड़ रुपए के फंड से समर्थन दिया जाएगा।
