रविवार, नवंबर 24 2024 | 05:51:06 PM
Breaking News
Home / रीजनल / टेट्रापैक एवं फिनिश सोसायटी ने साझेदारी की

टेट्रापैक एवं फिनिश सोसायटी ने साझेदारी की

नई दिल्ली। अग्रणी फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग समाधान कंपनी टेट्रापैक (Tetrapack, Leading Food Processing & Packaging Solutions Company) ने उदयपुर में कार्टन पैकेजेस (Carton Packages) का संग्रहण बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एनजीओ फिनिश सोसायटी के साथ साझेदारी की है। इस सहयोगात्मक प्रयास के तहत फिनिश सोसायटी उदयपुर के नगर निगम के साथ मिलकर काम करेगी और निगम के छंटाई केंद्रों से जूस/दूध आदि के यूज्ड पैक लेकर उन्हें नजदीकी रिसाईक्लर्स के पास भेज देगी। इस नई साझेदारी के साथ राजस्थान टेट्रापैक के विस्तृत कलेक्शन नेटवर्क की मौजूदगी वाला 22वां राज्य प्रांत बन गया है। यह नेटवर्क 38 शहरों और भारतीय सेना की 14 टुकडिय़ों तक फैला है और इसे 22 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रांतों में 26 से ज्यादा कलेक्शन एवं अवेयरनेस पार्टनर्स का सहयोग प्राप्त है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत शहरों में पहले स्थान पर उदयपुर

टेट्रा पैक  (Tetrapack, Leading Food Processing & Packaging Solutions Company) के डायरेक्टर सस्टेनेबिलिटी (साउथ एशिया) जयदीप गोखले ने कहा कि उदयपुर अत्यधिक विजिबिलिटी वाला पर्यटन केंद्र है और इसीलिए यहां पर कार्टन (Carton Packages) की खपत बहुत ज्यादा है। इसी समय यह 10,000,00 से कम नागरिकों के साथ राजस्थान के स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत शहरों में पहले स्थान पर आया है। टेट्रा पैक एवं फिनिश सोसायटी कचरा बीनने वाले समुदाय के बीच जागरुकता बढ़ाने पर केंद्रित होगी और उन्हें बताएगी कि वो यूज्ड बेवरेज कार्टन एकत्र कर उन्हें रिसाईक्लर को बेचकर कितना फायदा कमा सकते हैं।

ऋण गारंटी योजना का बढ़ा दायरा

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *