जयपुर| इस नवरात्र सीजन में टेक्नो ब्रांड ने स्पार्क सीरीज लॉन्च की है, जिसमें टेक्नो स्पार्क गो, टेक्नो स्पार्क एयर-4 और टेक्नो-4 शामिल हैं। लॉन्च होने के 15 दिनों के भीतर ही टेक्नो स्पार्क गो सबसे ज्यादा बिकने वाला डॉट नॉट डिस्प्ले स्मार्टफोन 5499 (सबसे सस्ते में) बन गया है। नवरात्र के अवसर पर स्पार्क गो की खरीददारी करने पर यह अपने ग्राहकों को रुपए 799 की कीमत वाला ब्लूटूथ इयरपीस उपहार स्वरुप दे रहा है। ट्रांजियान इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने बताया की इंडिया फस्र्ट की तकनीक के साथ, टेक्नो 6.52-इंच एचडीप्लस नॉच डिस्प्ले और सेगमेंट में सबसे बड़ी स्क्रीन अपने स्पार्क 4 के साथ पेश कर रही है। यह 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। टेक्नो स्पार्क गो-4, 6999 रुपए में उपलब्ध होगा।
