शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 06:20:44 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / टीसीएल की नई 8के और 4के क्यूएलईडी टीवी रेंज
TCL's new 8K and 4K QLED TV range

टीसीएल की नई 8के और 4के क्यूएलईडी टीवी रेंज

नई दिल्ली। टीवी ब्रांड टीसीएल इलेक्ट्रोनिक्स (TCL electronics) ने अपना 8के क्यूएलईडी टीवी और 4के क्यूएलईडी टीवी (QLED TV) लॉन्च किया है, जिनमें हैंड्सफ्री कंट्रोल हैं। इस वर्ष सुरक्षित दूरी बनाए रखने के उपायों के बाद ब्रांड ने 18 जून को फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल में लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया। कंपनी ने 75 इंच एक्स915 8के क्यूएलईडी एंड्रॉयड में आईमैक्स एन्हांस्ड और पॉपअप कैमरा, और डॉल्बी विजन अल्ट्रा-विविड इमेजिंग और डॉल्बी एटमॉस इमर्सिव ऑडियो पेश किया है, जो भारत में अपनी तरह का पहला 8के क्यूएलईडी है। इसके 4के क्यूएलईडी एडिशन-सी815 और सी715 भी दुनिया की प्रमुख क्वांटम डॉट डिस्प्ले तकनीक के साथ आते है।

ये है कीमत और फीचर्स

क्वांटम डॉट्स पर जब रोशनी पड़ती है, तो सबसे सूक्ष्म रूप से ट्यून किए गए आरएमबी रंग निकलते है, जिससे टीवी अरबों रंग प्रदर्शित करने में मदद मिलती है, 100 फीसदी डीसीआई-पी3 रीप्रोड्यूस होता है, और 60,000 घंटों तक प्रदर्शन किया जा सकता है। यह अपने एआई 8के प्रोसेसर से गैर-8के सामग्री को 8के प्रदर्शन तक बढ़ाता है। टीसीएल 8के क्यूएलईडी 75एक्स915 की कीमत 2,99,990 रुपए है। प्रीमियम 4के क्यूएलईडी टीवीए सी815 बिल्ट.इन सबवूफर के साथ 69,990 रुपए की शुरुआती रेंज में उपलब्ध है और यह तीन वेरिएंट में आता है।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *