रविवार, अप्रैल 13 2025 | 01:51:29 AM
Breaking News
Home / रीजनल / टैक्स आंकलन और संग्रहण प्रणाली के सरलीकरण से करदाताओं को मिलेगी सहूलियत— मुख्य आयुक्त
Income tax department issued refund of Rs 1.29 lakh crore

टैक्स आंकलन और संग्रहण प्रणाली के सरलीकरण से करदाताओं को मिलेगी सहूलियत— मुख्य आयुक्त

वाणिज्यिक कर विभाग -टैक्स ऑफिसर मॉड्यूल के प्रचार-प्रसार हेतु जयपुर, सीकर तथा टोंक जिलों में तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

जयपुर। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा करदाताओं की सुविधा एवं कर प्रबंधन के सरलीकरण हेतु ई-टैक्स ऑफिसर मॉड्यूल विकसित किया गया है। इस मॉड्यूल के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेशव्यापी अभियान के लिए बुधवार को जयपुर, सीकर एवं टोंक जिलों में तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

विभाग के मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य टैक्स प्रणाली का सरलीकरण करना है।

 

विभाग के संभाग-जयपुर प्रथम के अतिरिक्त आयुक्त बाबू सिंह ने बताया कि इन कार्यशालाओं और संवाद कार्यक्रमों का लक्ष्य करदाताओं को नवीन ई-टैक्स मॉड्यूल की सुविधाओं की जानकारी देना तथा उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। जयपुर के चारों संभागों के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) एवं वृत्ताधिकारियों की टीमों ने राजस्थान चैम्बर्स भवन, रायसर प्लाजा, स्टेशन रोड, आतिश मार्केट व्यापार संघ, ज्वैलर्स एसोसिएशन (जौहरी बाजार), सूरजपोल अनाज मंडी, सीतापुरा, रामचन्द्रपुरा, प्रतापनगर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, सांगानेर, मानसरोवर, वैशाली नगर, बाइस गोदाम, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, सरना डूंगर सहित जयपुर, सीकर एवं टोंक जिलों के फागी, शाहपुरा, बस्सी, दूदू, चौंमूं, जैतपुरा, कालाडेरा, नीमकाथाना आदि 40 से अधिक स्थानों पर व्यापार मंडलों, औद्योगिक एवं विनिर्माण संघों तथा अनाज मंडियों में कार्यशालाएं आयोजित की गई।

 

इस नवीन मॉड्यूल के सुनियोजित प्रचार—प्रसार में जयपुर के चारों संभागों के अतिरिक्त आयुक्तगण शालीन उपाध्याय, मोहन दान रत्नू, श्रीमती कीर्ति शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 

इन कार्यशालाओं में हजारों की संख्या में करदाता, उद्यमी एवं विनिर्माता सम्मिलित हुए। उन्हें ई-टैक्स ऑफिसर मॉड्यूल की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं लाभों की सम्यक जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने विभाग की इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इसे व्यापारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Check Also

मुख्यमंत्री का श्रीगंगानगर दौरा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन का किया निरीक्षण

सुचारू संचालन के दिए निर्देश किसानों व आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *