नई दिल्ली. टीवी प्लेटफॉर्म टाटा स्काय ने टाटा स्काय बिंज पर दो नए ऐप्स शामिल किए हैं, इसके साथ प्लेटफॉर्म पर पार्टनर ऐप्स की कुल संख्या तेरह के आंकड़े पर पहुंच गई है। इन10 मीडिया नेटवर्क की ओर से दो लोकप्रिय ऐप- एपिक ऑन और डोक्यूबे-टाटा स्काय बिंज की मौजूदा कंटेंट लाइब्रेरी में दुनिया भर से रोचक मुवीज, शोज, रिएल्टी टीवी कंटेंट और पुरस्कार विजेता वृतचित्र शामिल करेंगे। नए पार्टनर ऐप्स के बारे में बात करते हुए टाटा स्काय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘त्योहारों के इस सीजन हम दर्शकों के लिए टाटा स्काय बिंज पर दो नए प्लेटफॉर्म शामिल करने जा रहे हैं।
