रविवार, मार्च 09 2025 | 07:34:05 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का समझौता
टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का समझौता

टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का समझौता

ग्रामीण भारत में स्वच्छ ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा

 

कोच्चि: टाटा पावर कंपनी (TPC) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड लिमिटेड (TPRMG) ने ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य ग्रामीण भारत में स्वच्छ और कुशल ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देना है। यह सहयोग ग्रामीण समुदायों और उद्यमियों को सशक्त बनाएगा, नवीकरणीय ऊर्जा आधारित समाधानों को अपनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा और ऊर्जा उद्यमशीलता (Energy Entrepreneurship) को प्रोत्साहित करेगा।

 

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक वर्तमान में भारत के 24 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सेवाएँ दे रहा है और 9.1 मिलियन से अधिक ग्राहकों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जिनमें से अधिकांश उपेक्षित और वंचित क्षेत्रों से आते हैं।

साझेदारी के उद्देश्य और लाभ

 

इस समझौते के अंतर्गत TPRMG और ESAF बैंक मिलकर ग्रामीण समुदायों और उद्यमियों के लिए स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को अधिक सुलभ बनाएंगे। इस साझेदारी के तहत:

ऊर्जा उद्यमशीलता को मिलेगा बढ़ावा – प्रशिक्षित पेशेवरों की मदद से ऊर्जा-विहीन क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा पहल को सुदृढ़ किया जाएगा।

नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने के लिए वित्तीय सहायता – ESAF बैंक ग्रामीण माइक्रो-उद्यमियों को सस्ती वित्तीय योजनाएँ प्रदान करेगा, जिससे वे नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को अपना सकें।

तकनीकी सहयोग और नवाचार – TPRMG नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों के डिज़ाइन, आपूर्ति और स्थापना में अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेगा, जिससे ग्रामीण भारत में स्वच्छ ऊर्जा की सहज उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

नीति वकालत और ESG लक्ष्यों की पूर्ति – दोनों संस्थाएँ सार्वजनिक नीति वकालत में सहयोग करेंगी, जिससे भारत के नेट ज़ीरो (Net Zero) लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

TP Renewable Microgrid के सीईओ, मनोज गुप्ता ने इस समझौते पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“हमारा ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ यह सहयोग ग्रामीण समुदायों को स्वच्छ, कुशल और सस्ती नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साझेदारी ऊर्जा की उपलब्धता बढ़ाने, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा संक्रमण को जमीनी स्तर पर सशक्त करने का कार्य करेगी।”

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ, के. पॉल थॉमस ने कहा,

“TPRMG के साथ सहयोग करके हमें गर्व हो रहा है। यह समझौता उन ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करेगा, जो अब तक ऊर्जा और वित्तीय संसाधनों से वंचित रहे हैं। सस्ती वित्तीय योजनाएँ प्रदान करके और स्वच्छ ऊर्जा तकनीकों को बढ़ावा देकर हम ग्रामीण आजीविका को सुधारने और भारत के हरित ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं।”
ग्रामीण भारत में प्रभाव

इस रणनीतिक साझेदारी से निम्नलिखित सकारात्मक बदलाव होने की संभावना है:

विकेन्द्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा तकनीकों की सुलभता बढ़ेगी।

रोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

ऊर्जा की कमी से जूझ रहे क्षेत्रों में स्वच्छ और किफायती ऊर्जा समाधान उपलब्ध होंगे।

भारत के कार्बन न्यूट्रलिटी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस समझौते के अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे:

मनोज गुप्ता, सीईओ, TP Renewable Microgrid

पी. आर. रवि मोहन, चेयरमैन, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक

हरी वेल्लूर, कार्यकारी उपाध्यक्ष, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक

जॉर्ज उमेन, बिजनेस हेड – जनरल लोन और मोबिलिटी लोन, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक

आलोक थॉमस पॉल, एमडी, सीडर रिटेल

Check Also

"छोटे शहरों में बढ़ रही महिला उद्यमिता: Tide पर 96% महिलाएं ‘भारत’ से"

“छोटे शहरों में बढ़ रही महिला उद्यमिता: Tide पर 96% महिलाएं ‘भारत’ से”

नई दिल्ली. SME के लिए अग्रणी व्यावसायिक वित्तीय प्लेटफ़ॉर्म, Tide, ने पिछले वर्ष में महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *