धागा के उत्पाद ई-कॉमर्स की इस बड़ी कंपनी के ‘अमेज़न सहेली’ प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर प्रदर्शित किये जाएंगे, जोकि वेबसाइट का एक समर्पित स्टोरफ्रंट है और अमेज़न पर विभिन्न श्रेणियों में सूचीबद्ध इन महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री में सहयोग करता है। वर्तमान में, ‘धागा’ टाटा पावर का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क भी है।
उत्पादों की खोज को बेहतर करने के लिये यह गठजोड़ इन महिलाओं को कई सेवाएं और सहयोग की व्यवस्थाएं प्रदान करेगा, साथ ही एक प्रशिक्षित रिसोर्स के माध्यम से ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया में सहायता करेगा। इसके अलावा, यह इमेजिंग, कैटालॉगिंग, प्रोडक्ट लिस्टिंग, सब्सिडाइज्ड रेफरल फी और निशुल्क अकाउंट मैनेजमेन्ट के लिये भी सहयोग देगा।
महिला सदस्यों को अतिरिक्त आय
टाटा पावर के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘ऐसे पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण कर हम अत्यंत प्रसन्न हैं, जो धागा की महिला सदस्यों को अतिरिक्त आय देगा और भारत के कुछ पारंपरिक कला रूपों के संरक्षण का काम करेगा। हम इस गठजोड़ के लिये अमेज़न इंडिया को धन्यवाद देते हैं और अपनी महिला उद्यमियों के लिये ऐसे विस्तार में सफल होने की उम्मीद करते हैं।’’