नई दिल्ली. टाटा प्ले (Tata Play) ने उपभोक्ताओं के टीवी पैक्स में स्वेच्छा से संशोधन करने की योजना बनाई है, और कुछ संग्रहों से कुछ चैनल हटाने और कुछ पैक्स के मूल्य कम करने का निर्णय लिया है। टाटा प्ले के प्रवक्ता ने कहा हमने अपने कुछ पैक के दाम कम किए हैं और इसके चलते कुछ चैनल भी हटाए हैं। टाटा प्ले (Tata Play) को उम्मीद है कि इस कदम से उपभोक्ताओं की अस्थिरता में कमी आएगी और वो किफायती मूल्यों में टीवी देखने का बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

Tata Play makes entertainment affordable