मुंबई। टाटा मोटर्स ने आज मेगा सेफ्टी कैंपेन शुरु करने की घोषणा की। इस अभियान के तहत देश भर में 650 से ज्यादा वर्कशॉप्स पर नि:शुल्क सुरक्षा चेक-अप कैंप लगाए जाएंगे। 15 मार्च से शुरू हो रहा यह अभियान नेशनल सेफ्टी मंथ (राष्ट्रीय सुरक्षा माह) के दौरान टाटा मोटर्स की समग्र पहुंच का हिस्सा है। ये कैंपेन 31 मार्च 2020 तक चलेगा।
टाटा मोटर्स सर्विस कनेक्ट (टीएमएससी) ऐप
टाटा मोटर्स में सीनियर जनरल मैनेजर शुभाजीत रॉय ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारे ब्रैंड की हमेशा से प्राथमिकता रही है। सर्विसिंग के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ते हुए, टाटा मोटर्स ने टाटा मोटर्स सर्विस कनेक्ट (टीएमएससी) ऐप (Tata Motors Service Connect App) के लेटेस्ट वर्जन को लॉन्च करने की भी घोषणा की। अब ये ऐप और भी ज्यादा तेज रफ्तार से काम करेगा और यह होमस्क्रीन पर 24X7 ब्रेकडाउन असिस्टेंस सपोर्ट के साथ आता है। यह ऐप ग्राहक की लोकेशंन को ढूंढने और मदद मुहैया कराने के लिए महज एक क्लिक पर सीधे टीएमएल कॉल सेंटर के साथ ग्राहकों के वाहन खराब होने की जगह को शेयर करेगा।