नई दिल्ली. Tata Motor की कारें खरीदना अप्रैल से महंगा हो जाएगा क्योंकि कंपनी अपनी गाडिय़ों की कीमत बढ़ा रही है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर वीइकल बिजनस यूनिट )मयंक पारीक ने कहा बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है। टाटा की हैचबैक टियागो एंट्री लेवल कारों में काफी पसंद की जाती है। टियागो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 420 लाख रुपये है।
