जयपुर। राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया (Air India) को खरीदने के लिए कतार में टाटा समूह एक मात्र बोलीदाता (Tata group sole contender) है, जबकि अंतिम बोली की तिथि मात्र एक महीने दूर रह गई है। एयरलाइन बिजनेस में पहले से मौजूद टाटा समूह (Tata Group) ने एयर इंडिया (Air India) को खरीदने में रुचि दिखाई है, जो किसी समय टाटा के पास ही थी। अन्य बोलीदाताओं के बारे में आगे उचित प्रक्रिया के जरिए पता चल पाएगा। हालांकि वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियां कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) और उसके परिणामस्वरूप हवाई यात्रा व पर्यटन में आए व्यवधानों के कारण गंभीर संकट (Serious crisis in air travel and tourism) में हैं।
टाटा समूह की संयुक्त उद्यम एयरलाइन सिंगापुर एयरलाइंस का इंकार
टाटा समूह (Tata group) बोली के लिए आगे बढ़ सकता है, जबकि इसकी संयुक्त उद्यम एयरलाइन, सिंगापुर एयरलाइंस (Joint venture airline singapore airlines) ने कोविड-19 (Covid-19) की चिंताओं के कारण एयर इंडिया की बोली से जुड़ने से इंकार कर दिया है। समूह फिलहाल एयरलाइंस को उचित महत्व दे रहा है। बोली की अंतिम तिथि 31 अगस्त है और सरकार इस तिथि को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।
कोविड—19 महामारी का असर
एयर इंडिया (Air India) कोविड-19 (Covid-19) से काफी पहले से गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही है। कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के असर ने, खासतौर से उड्डयन क्षेत्र में, कोढ़ में खाज का काम किया है और इसकी वित्तीय स्थिति और खराब हो गई है।