अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, तान्हाजी शनिवार के कलेक्शन के साथ अजय देवगन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। गौरतलब है कि अभी अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 24 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और कुल 205.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
250 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है फिल्म
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, एनालिस्ट और मल्टीप्लेक्स मालिक राज बंसल के मुताबिक, रिलीज के वक्त उम्मीद की थी कि फिल्म 200 करोड़ कमाएगी। लेकिन अब संभावना है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। उन्होंने कहा, फिल्म ने तीसरे शुक्रवार सवा पांच करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को इसके लगभग 8 करोड़ और रविवार को 12-13 करोड़ रुपए कमाने की संभावना है। जिससे यह फिल्म 250 करोड़ के पार जाती दिख रही है।