मुंबई। अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता टेलरमेड़ रिन्युवेबल्स लिमिटेड ने 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। इस दौरान कंपनी कापरिचालन राजस्व 19.65 करोड़ रुपए था, जोकि पिछले साल 18.17 करोड़ रुपए था, इसमें 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। टैक्स के बाद लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 18 में 0.97 करोड़ रुपए था। टेलरमेड़ रिन्युवेबल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र गोर ने कहा कि हम नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ा अवसर देखते हैं क्योंकि अगले दशक में प्राथमिक ऊर्जा की मांग और तेजी से बढऩे की उ मीद है। हम गुणात्मक उत्पादों, कुशल सेवाओं और हमारे ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक संबंधों की आपूर्ति करके हमारे व्यापार में दीर्घकालिक विकास की ओर ले जाने के लिए अग्रसर है।
