जयपुर। ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (Tractor manufacturer Tractors and Farm Equipment limited) (टैफे) (Tafe) ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में किसानों के लिए अपने जेफार्म सर्विसेज प्लेटफॉर्म (Jefarm Services Platform) के माध्यम से मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल सेवा शुरू (Tafe Free Tractor Rental Service Starts) की थी। 90 दिनों के लिए चलाई जा रही यह सेवा 30 जून 2020 तक जारी रहेगी। इस स्कीम को किसान (farmer) समुदाय से अति उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और इसके लागू होने के 60 दिनों के अंदर ही एक लाख एकड़ से अधिक में खेती का कार्य हुआ और इस रेंटल सेवा से फसल के महत्वपूर्ण मौसम में हजारों किसानों को लाभ हुआ है।
छोटे और सीमांत किसानों को लाभ
टैफे (Tafe) द्वारा इस सामाजिक पहल का उद्देश्य किसान समुदाय को कोविड-19 (Covid-19) के आर्थिक प्रभाव से बचाना है तथा रबी की महत्वपूर्ण फसलों की कटाई और खरीफ की फसलों की तैयारी के मौसम के दौरान छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रभाव को कम करना है। टैफे (Tafe) ने मैसी फग्र्यूसन और आयशर ट्रैक्टर के 18,000 ग्राहकों और लगभग 75,000 कृषि उपकरण मालिकों के साथ जेफार्म सर्विसेज की मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल स्कीम लॉन्च की, ताकि कल्टिवेटर, रोटरी टिलर, डक-फुट कल्टिवेटर, डिस्क हल, डिस्क हैरो, मोल्ड बोर्ड हल, थ्रेशर और कई अन्य उपकरणों को उपलब्ध कराया जा सके।