चेन्नई। मैसी फग्र्यूसन ट्रैक्टरों (Massey Ferguson Tractors) की निर्माता ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (Tractors and Farm Equipment Limited) (टैफे) (Tafe) ने अपनी नई डायनाट्रैक सीरीज (new Dynatrac series tractors) लॉन्च की। डायनाट्रैक ट्रैक्टरों (new Dynatrac series tractors) की एक उन्नत रेंज है, जो बहुमुखी प्रदर्शन, परिष्कृत टेक्नोलॉजी, बेजोड़ उपयोगिता और अनेकों कार्य करने का सामथ्र्य. यह सब एक ही शक्तिशाली ट्रैक्टर में प्रदान करती है। नई डायनाट्रैक सीरीज (new Dynatrac series tractors) को अच्छे माइलेज, मजबूती और आराम सुनिश्चित करते हुए, अधिक उत्पादकता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। डायनाट्रैक का डायनालिफ्ट हाइड्रोलिक्स सिस्टम बेहतर लिफ्ट क्षमता, उत्पादकता और गति प्रदान करता है।
वर्साटेकन्न् तकनीक वाला दुनिया का पहला ट्रैक्टर डायनाट्रैक
टैफे (Tafe) के सीएमडी मल्लिका श्रीनिवासन (CMD Mallika Srinivasan) ने कहा कि वर्साटेकन्न् तकनीक वाला दुनिया का पहला ट्रैक्टर डायनाट्रैक (new Dynatrac series tractors), एक्स्टेंडेबल व्हीलबेस प्रदान करता है, जो इसे पूरे साल कृषि, ढुलाई और कमर्शियल कार्यों के लिए उपयुक्त बनाता है। इसका लंबा व्हीलबेस और स्टाइलिश हैवी-ड्यूटी अगला बम्पर ट्रैक्टर के समग्र लुक को बेहतर बनाते हैं और डोजर जैसे हैवी-ड्यूटी उपकरण को आसानी से संभालते हैं।’
यह भी पढें : https://www.corporatepostnews.com/tafe-made-one-lakh-acres-of-free-farming/