नई दिल्ली। ट्रैक्टर निर्माता टैफे ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (Tractor Manufacturer TAFE Tractors and Farm Equipment Limited) ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के बीच किसान समुदाय और सरकार को सहयोग देने के लिए ‘मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल स्कीम’ की घोषणा की। यह प्रयास राजस्थान के छोटे किसानों को खेती के इस महत्वपूर्ण समय में सहायता पहुंचाने के लिए है। टैफे (Tractor Manufacturer TAFE Tractors and Farm Equipment Limited) ने लगातार दूसरे साल इस अनोखी और लोकप्रिय मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल स्कीम (Free Tractor Rental Scheme tafe) को पेश किया है। इस स्कीम के अंतर्गत पिछले साल अकेले राजस्थान में छोटे और सीमांत किसानों को 1 लाख घंटों से अधिक की निशुल्क रेंटल सेवा प्रदान की गई तथा 70,100 एकड़ से अधिक की जुताई हुई, वहीं पूरे भारत में 21,3,500 एकड़ से अधिक मुफ्त खेती कराई गई।
1 जून से 31 जुलाई 2021 तक 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध स्कीम
टैफे (Tractor Manufacturer TAFE Tractors and Farm Equipment Limited) की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि यह स्कीम राजस्थान के सभी जिलों में 1 जून से 31 जुलाई 2021 तक 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध है। यह योजना राजस्थान के कृषि विभाग और उनके जिला अधिकारियों के सहयोग से लागू की जाएगी।