जयपुर। टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया (TAD Minister Arjun Singh Bamnia) ने शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले की छोटीसरवन की ग्राम पंचायत मूलिया में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर लाभार्थियों को 392 गारंटी कार्ड वितरित किये। बामनिया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आम लोगों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो उसका मौके पर ही समाधान किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ की गारंटी के बिना नहीं लौटे,समस्या का समाधान मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
