मुंबई . एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2022 के तीसरी तिमाही के लिए 41.23 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2021 के तीसरी तिमाही में 33.29 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की तुलना में यह 23.87 फीसदी की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2022 के तीसरी तिमाही में कुल आय 406.49 करोड रुपए थी, जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 370.55 करोड की कुल आय से 9.75 फीसदी अधिक थी। कंपनी के सीईओ ओपी गुलिया ने बताया कि कोविड के बाद चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद, कंपनी ने सभी क्षेत्रों में तिमाही के दौरान स्थिर प्रदर्शन की सूचना दी है।
Tags svp global hindi news SVP Global profit growth
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …