चंडीगढ़। अग्रणी रियल एस्टेट डवलपर सुषमा ग्रुप (Real Estate Developer Sushma Group) ने 13 प्रोजेक्टों के डिलीवर के रिकॉर्ड के बाद अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अपने रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट सुषमा एलिमेंटा (Residential Project Sushma Elementa) को लॉन्च किया। यह हॉलिडे होम्स प्रोजेक्ट (Holiday Home Project) सोलन जिले के हिल स्टेशन कसौली (Hill Station Kasauli) में बनाया जा रहा है। 6 एकड़ में फैला हुआ यह प्रोजेक्ट 50 करोड़ रुपए के निवेश के साथ विकसित किया जा रहा है।
Sushma Elementa 1, 2 और 3 बीएचके अपार्टमेंट
सुषमा ग्रुप (Sushma Group) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक मित्तल ने कहा कि सुषमा एलिमेंटा (Sushma Elementa) का बिल्ट-अप एरिया 3,38,079 वर्ग फुट क्षेत्र होगा, जिसमें 8 टॉवर बनाए जाएंगे और इसमें कुल 382 यूनिट्स होंगी। इन यूनिट्स का साइज 630 वर्ग फुट से लेकर 1335 वर्ग फुट तक होगा, जिसमें 1, 2 और 3 बीएचके अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट ( Sushma Elementa) की खासियत है कि समुद्र तल से 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इस प्रोजेक्ट के सामने घाटी है। प्रोजेक्ट में जिम, एक्सपीरियंस सेंटर, लाइब्रेरी, किड्स रूम, मीडिया रूम, स्पा व सोना, गेम्स रूम, नेचर डेक, ग्रैंड एंटेरन्स पवेलियन और सनसेट प्लाजा सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।