मुंबई। स्मॉल फाइनेंस बैंकों (Small finance bank) में से एक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने पीएम एसवीए निधि योजना (PM SVAnidhi scheme) के तहत अपने पहले ऋण के वितरण की घोषणा की। इस योजना के प्रावधान के अनुरूप, आशा अशोक वाल्मीकि को 10,000 रुपए का लोन दिया गया, जो पेशे से ‘एक सब्जी विक्रेता’ हैं। बैंक ने यह सुनिश्चित किया किए लोन को मंजूरी देने तथा लोन के पैसे की निकासी की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और परेशानी मुक्त हो।
रेहड़ी-पटरी वालों को छोटे पूंजीगत ऋण
इस मौके पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) के एमडी आर. बास्कर बाबू (MD R. bhaskar Babu) ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि, हम प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को छोटे पूंजीगत ऋण उपलब्ध कराने की मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य एक आत्मनिर्भर परिवेश का निर्माण करना तथा इस महामारी से उत्पन्न संकट के बाद उनकी जिंदगी को पटरी पर लाने में मदद करना है।
आरबीआई, केंद्र को 7 दिनों में लोन मोराटोरियम संशोधन पेश करना होगा