शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:10:50 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स /  रेडमी नोट 12 सीरीज़ में पेश किया सुपर कैमरा, सुपर डिस्प्ले और सुपर चार्जिंग
Super camera, super display and super charging introduced in Redmi Note 12 series

 रेडमी नोट 12 सीरीज़ में पेश किया सुपर कैमरा, सुपर डिस्प्ले और सुपर चार्जिंग

नई दिल्ली : शाओमी इंडिया ने अपनी रेडमी नोट सीरीज़ में तीन डिवाईस पेश की हैं, जो मिड सेगमेंट में स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को और ज्यादा बेहतर बना देंगी। इस सीरीज़ में ये नए स्मार्टफोन भारत में स्मार्टफोन कैमरा में अब तक का सबसे ज्यादा रिज़ॉल्यूशन, नए एडेप्टिव सिंक एमोलेड डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी और बहुत तेज चार्जिंग स्पीड लेकर आए हैं। जहाँ रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी (Redmi Note 12PRo+ 5G) और रेडमी नोट 12 प्रो 5जी नोट (Redmi Note 12PRo+ 5G note) सीरीज़ में प्रो-लेवल का प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे, वहीं रेडमी नोट 12 5जी बहुत किफायती मूल्य में प्रीमियम फीचर्स प्रदान करेगा।

 सीरीज़ को सुपरनोट

अनुज शर्मा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, शाओमी इंडिया ने कहा, ‘‘रेडमी नोट सीरीज़ टेक्नॉलॉजी को जनसमूह के बीच ले जाती है, और उन्हें ऐसे फीचर्स (Redmi Note 12PRo+ 5G features) एवं फंक्शंस प्रदान करती है, जो आम तौर पर प्रीमियम डिवाईस में मिलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रेडमी नोट 12 सीरीज़ इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है, और स्मार्टफोन कैमरा में अब तक का सबसे ज्यादा रिज़ॉल्यूशन, सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले, अत्याधुनिक कनेक्टिविटी एवं बहुत तीव्र चार्जिंग स्पीड जैसी बेहतरीन विशेषताएं लेकर आई है। ये सभी खूबियाँ शाओमी के उत्पाद पोर्टफोलियो के अनुरूप बहुत किफायती मूल्य में मिलेंगी। इतना ही नहीं, इन सबके अलावा ये स्मार्टफोन स्मूथ और भरोसेमंद परफॉर्मेंस भी देते हैं, जिनके कारण रेडमी नोट के स्मार्टफोन सालों से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन बने हुए हैं। इसीलिए हम इस सीरीज़ को सुपरनोट कह रहे हैं।’’

 रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी और रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में सर्वश्रेष्ठ सेंसर

रेडमी नोट डिवाईसेज़ की सबसे बड़ी खूबी इसकी फोटोग्राफी है। रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी और रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में इस सेगमेंट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ सेंसर हैं। रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी 200 मेगापिक्सल के
प्रो-ग्रेड एचपीएक्स सेंसर के साथ आने वाला भारत का पहला फोन है, जो स्मार्टफोन कैमरा में अब तक का सबसे ज्यादा रिज़ॉल्यूशन प्रदान कर रहा है। इसके साथ शाओमी का सुपर ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) सुनिश्चित करता है कि आपको संपूर्ण विस्तार के साथ अतुलनीय क्वालिटी की इमेज मिलें।

सोनी आईएमएक्स 766 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर

अल्ट्रा लो रिफ्लेक्शन कोटिंग, एटॉमिक लेयर डिपोज़िशन (एएलडी) चौंध को कम करती है, और आपको बहुत कम या बहुत ज्यादा रोशनी में भी बेहतरीन इमेज मिलती हैं। रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में सोनी आईएमएक्स 766 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर (Redmi Note 12PRo+ 5G camera) है, जो मुख्यतः प्रीमियम फ्लैगशिप फोंस में पाया जाता है, साथ ही इसका ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) कम रोशनी में शानदार परफॉर्मेंस और स्थिर वीडियो प्रदान करता है।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *