जयपुर। सनस्टोन एजुकेशन टेक प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली कंपनी सनस्टोन एजुवेर्सिटी एडटेक स्टार्टअप ने जेईसीआरसी विश्वविद्यालय के साथ भागीदारी में पे-आफ्टर प्लेसमेंट मॉडल के तहत उद्योग के लिए तैयार एमबीए प्रोग्राम के पेशकश की घोषणा की। कंपनी ने राजस्थान से बाहर के छात्रों की भारी मांग के चलते जयपुर में परिचालन शुरू किया है।
120 छात्रों को ऑन-बोर्ड करने का लक्ष्य
कंपनी का 2020 में 120 छात्रों को ऑन-बोर्ड करने का लक्ष्य है। आशीष मुंजाल और पीयूष नांगरू द्वारा स्थापित सनस्टोन कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी में पे-आफ्टर प्लेसमेंट मैनेजमेंट डिग्री कार्यक्रम प्रदान कर रहा है। सनस्टोन कॉरपोरेट्स के साथ मिलकर उद्योग की लिए तैयार विशेषज्ञता जैसे बीएफएसआई, लॉजिस्टिक्स, सेल्स मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य को विकसित करने के लिए काम करता है।