नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल 11 अप्रैल को है। ऐसे में ठीक एक दिन पहले हैदराबार से ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल बोर्ड ने हिंदू पार्टी को वोट न देने की अपील की है। बकायदा एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए सभी मुसलमानों से हिंदू पार्टी को वोट न देने की गुजारिश की गई है। ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा है कि जम्हूरियत को बचाओ, मुल्क बचाओ, सेक्यूलर जमात को वोट देकर इंसानियत का सबूत दो। भारत की आजादी के 70 साल में गरीबों, मजलूमों, बेकसूरों के लिए कुछ भी सही तरीके से नहीं किया गया। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर पहले ही कह दिया कि वे लोकसभा चुनाव 2019 में किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं देंगे न ही किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में अपील करेंगे। इस चुनावी मौसम में लोगों की पसंद और नापसंद सिर चढ़कर बोल रही है। लोकसभा के लिए पहले चरण का मतदान होने से एक दिन पहले तक बॉलीवुड के कई सितारे खुलकर राजनीतिक पार्टी का समर्थन और विरोध करने में लगे हैं।
