शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:14:27 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य में हो सकती है 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
Sugar may increase the minimum selling price by Rs 200 per quintal

चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य में हो सकती है 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

जयपुर। केंद्र सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) में 200 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी कर सकती है जिससे घरेलू बाजार चीनी की कीमतों में सुधार आने का अनुमान है। वैसे भी होटल, रेस्तरा और कैंटीन खोलने की अनुमति (Permission to open Hotel, Restaurant and Canteen) मिल चुकी है जिससे आगे चीनी की खपत भी बढ़ेगी। इस समय केंद्र सरकार (central government) ने चीनी का एमएसपी (Sugar’s MSP) 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

चीनी की कीमतों में सुधार का अनुमान

चीनी का एमएसपी में अगर 200 रुपये की बढ़ोतरी की जा जाती है तो चीनी का न्यूनतम बिक्री भाव 3,300 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा, मतलब एमएसपी (Sugar’s MSP) से नीचे चीनी की बिक्री नहीं होगी। इसलिए आगामी दिनों में चीनी की कीमतों में सुधार आने का अनुमान है। नीति आयोग द्वारा गठित टास्कफोर्स (Taskforce constituted by NITI Aayog) ने भी एमएसपी में दो रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की सिफारिश की है।

चीनी का एमएसपी गन्ने के एफआरपी के अनुसार होता है तय

कारोबारी बताते हैं कि चीनी मिलें (Sugar mills) बहरहाल एमएसएपी बढ़ने का इंतजार कर रही हैं। बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में बीते 15 दिनों में चीनी की थोक कीमतों में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। दिल्ली में इस समय चीनी का थोक दाम 3,400-3,500 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि खुदरा भाव 3,800-4,200 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है।

यूं तय होता है चीनी का एफआरपी

वहीं, उत्तर प्रदेश की निजी चीनी मिलों (Sugar mills) का एक्स-मिल रेट एम-30 सिंगल फिल्टर चीनी का 3,200-3,300 रुपये, जबकि सरकारी मिलों (Government Sugar mills) की चीनी का एक्स-मिल रेट 3,150-3,170 रुपये प्रति क्विंटल है। सूत्रों के अनुसार चीनी का एमएसपी (Sugar’s MSP) गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य यानी एफआरपी (Sugar FRP) के अनुसार तय होता है। इसलिए कृषि लागत और मूल्य आयोग यानी सीएसीपी द्वारा गन्ने के एफआरपी में वृद्धि को अगर सरकार मंजूरी देती है तो एमएसपी में भी वृद्धि तय है।

तेजी की संभावना के कारण मिलें कम कर रही है बिकवाली

दिल्ली के चीनी कारोबारी सुशील कुमार ने बताया कि यही कारण है कि चीनी मिलें (Sugar mills) अभी एमएसपी में वृद्धि का इंतजार कर रही है और चालू महीने का कोटा जल्द निकालने में दिलचस्पी नहीं ले रही है। चालू महीने में चीनी मिलों (Sugar mills) को बिक्री के लिए सरकार ने 18.5 लाख टन का कोटा तय किया हुआ है।

होटल, रेस्तरा और कैंटीन खोलने की इजाजत

उधर, अगले सप्ताह से होटल, रेस्तरा और कैंटीन खोलने की इजाजत मिल चुकी है जिससे चीनी की मांग में थोड़ी वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है, जिससे कीमतों में भी हल्की तेजी रह सकती है। हाल ही, चीनी मिलों (Sugar mills) के संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (Indian Sugar Mills Association) यानी इस्मा द्वारा जारी उत्पादन अनुमान के अनुसार देश में इस साल चीनी का उत्पादन 270 लाख टन हो सकता है।

Check Also

eeki growing footprint, plans to expand business abroad in Madhya Pradesh, Maharashtra and Tamil Nadu as well as Oman

ईकी के बढ़ते पदचिन्ह, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ ही विदेश में ओमान में व्यापार विस्तार की योजना

700 करोड़ रुपए के निवेश के साथ होगा विस्तार, यूएई, सिंगापुर और यूरोप में भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *