रविवार, मार्च 09 2025 | 07:37:40 AM
Breaking News
Home / राजकाज / ‘जन औषधि दिवस’ को बढ़ावा देने के लिए सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेत की मूर्ति
'जन औषधि दिवस' को बढ़ावा देने के लिए सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेत की मूर्ति

‘जन औषधि दिवस’ को बढ़ावा देने के लिए सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेत की मूर्ति

पुरी। 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है, ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल को समर्थन देने के लिए 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ‘जन औषधि दिवस’ को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक गुरुवार को 6 घंटे की मेहनत कर रेत की मूर्ति बनाई है।

 

इस बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए सुदर्शन पटनायक ने कहा कि 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है और इस वर्ष की थीम ‘दाम काम दवाई उत्तम’ है। इसी के अनुरूप, हमने ‘जन औषधि दिवस’ के लाभों पर प्रकाश डालते हुए रेत की मूर्ति बनाई। पीएम मोदी की यह पहल देश के लिए एक बहुत बड़ा उपकार है। इसी को लेकर हमने रेत की मूर्ति बनाई है। इस मूर्ति में आपको पीएम मोदी भी दिखाई देंगे। इसे बनाने में 5 से 6 घंटे का समय लगा है।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना को नवंबर 2008 में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से लॉन्च किया गया था । इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र नामक समर्पित दुकानों के माध्यम से जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है।

 

इसके साथ ही जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में जनता को शिक्षित करना, इस बात पर जोर देना कि सस्ता होना गुणवत्ता से समझौता नहीं है। इस पहल का उद्देश्य इस गलत धारणा को दूर करना है कि उच्च कीमतें बेहतर गुणवत्ता का संकेत देती हैं।

 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ने आम जनता को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे देश के हर कोने तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना सुनिश्चित हुआ है।

Check Also

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को, आमजन को अपने प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने के लिए मिलेगा मंच

जयपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार, 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *