गुरुवार, अप्रैल 03 2025 | 08:10:25 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स पेश करते हैं – ‘ नवरसा’ जो डेस्टिनेशन वेडिंग के अनुभवों को बनाएगा और भी खास
स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स पेश करते हैं - ‘ नवरसा’ जो डेस्टिनेशन वेडिंग के अनुभवों को बनाएगा और भी खास

स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स पेश करते हैं – ‘ नवरसा’ जो डेस्टिनेशन वेडिंग के अनुभवों को बनाएगा और भी खास

जयपुर. भारत के अग्रणी हॉस्पीटेलिटी ब्रैंड स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स ने अपनी नवीनतम पेशकश ‘नवरसा’इंटीमेट वेडिंग्स बाय स्टर्लिंग लॉन्च करने की घोषणा की है। यह खास पहल देशभर में डेस्टिनेशन वेडिंग अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए आपकी जिंदगी के खास दिन पर पूरे रेसोर्ट को केवल आप ही के लिए बुक करने की सुविधा प्रदान करती है।

 

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, ‘नवरसा’ में हैं खुशियों और उत्सवों का मेल, साथ ही, खट्टी-मीठी यादों, सुकून और इन सबसे बढ़कर प्यार के रस से सराबोर अनुभवों का ऐसा गुलदस्ता जो वैवाहिक सफर को खुशनुमा बनाते हैं। इस इनोवेटिव पेशकश के चलते मेहमानों के लिए स्टर्लिंग के ऐसे पुरस्कृत रेसोर्ट्स उपलब्ध कराए गए हैं जो पर्वतों, पहाड़ियों, समुद्रतटों, वॉटरफ्रंट ट्रॉपिकल, या हेरिटेज की पृष्ठभूमि में, या ड्राइव-टू डेस्टिनेशंस में हैं। तरह-तरह की प्रॉपर्टीज़ के विकल्पों के साथ, स्टर्लिंग ने विवाह और उससे जुड़े अन्य आयोजनों जैसे प्री-इवेंट शूट्स, बैचलर/बैचलरेट पार्टियों, एंगेजमेंट/रिंग सेरेमनी, संगीत, वेडिंग सेरेमनी, हनीमून स्टे, पोस्ट-इवेंट एक्सकर्शन, एनीवर्सरी और के लिए सुविधाओं को प्रस्तुत किया है।

 

‘नवरसा’ के तहत आपको कई आकर्षक डेस्टिनेशंस मिलते हैं जो कपल्स के लिए उनकी जरूरतों के मुताबिक पेशकश करते हैं ताकि जिंदगी का खास इवेंट और भी खास बन जाए। नवरसा लेकर आया है गूरमे स्पेशल्स तथा थीम आधारित प्रस्तुतियां और साज-सज्जा, पारंपरिक तथा रस्मों के आयोजन के अलावा वेडिंग आयोजनों की लाइव स्ट्रीमिंग, मेहमानों के लिए पिकअप और ड्रॉप सेवाएं, कई प्रकार की ब्राइडल सेवाएं, और साथ ही सिग्नेचर सुबुथी स्पा में थेरेपी सेशंस समेत और भी बहुत कुछ। नवरसा की एक और खूबी है एक समर्पित मैनजर जो पूरे समारोह की व्यवस्था देखने के साथ-साथ प्लानिंग से लेकर विवाह के दिन रीतियों-रस्मों तक से जुड़े हर छोटे-बड़े पहलू का ख्याल रखेगा, ताकि परिवारों को चिंतामुक्त होकर अपने आयोजनों का भरपूर आनंद उठाते हुए हमेशा के लिए खुशनुमा यादें तैयार करने के अवसर मिल सकें।

 

हरिनाथ एम, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट – मार्केटिंग, स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स लिमिटेड ने ‘नवरसा’ के लॉन्च के मौके पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “आप भले ही एक्सक्लुसिव वेडिंग पसंद करें, जिसमें पूरा रेसोर्ट आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है, या अपने चुनींदा प्रियजनों के साथ इंटीमेट वेडिंग हो, अथवा आपने चुना हो बड़े पैमाने पर वैवाहिक समारोह (लार्ज वेडिंग) का विकल्प, जिसमें ढेरों यार-दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी रहती है, हम आपके हर उत्सव को बेहद खास बनाने के लिए तत्पर हैं, जो भारतीय वैवाहिक समारोह की खास पहचान भी है।

 

मेहमानों के लिए, नवरसा के तहत उपलब्ध कुछ अन्य मनोरंजन के विकल्पों में शामिल हैं रेसोर्ट में या आसपास कुछ अनोखे आयोजनों की व्यवस्था, उदाहरण के लिए ब्राइड एंड ग्रूम क्रिकेट मैच या कोई अन्य रोमांचकारी लॉन गेम, एडवेंचर से भरपूर आफ्टरनून ट्रेज़र हंट या किसी नज़दीकी जंगल में एक्सप्लोरेशन। स्टर्लिंग ऐसी सभी गतिविधियों से जुड़े हर बारीक पहलू का सावधानीपूर्वक ख्याल रखता है।

Check Also

Asos launches collection in partnership with Ajio and Lakme Fashion Week

आजियो और लैक्मे फैशन वीक की साझेदारी में एसोस का कलेक्शन लॉन्च

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक फैशन को करीब लाने की पहल मुंबई. भारत के प्रमुख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *