अहमदाबाद. कोविड-19 महामारी ने पूरे भारत में विभिन्न व्यवसाय के साथरेस्टोरेंट उद्योग में भी बड़ी क्षति पहुंचाई है। ऐसे में अहमदाबाद स्थित रेस्टोरेंट-टेक स्टार्टअप ‘पेटपूजाÓ रेस्टोरेंट के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में उभर रहा है। पेटपूजा के अभिनव समाधान छोटे पैमाने के रेस्टोरेंट, क्लाउड किचन, स्वतंत्र आउटलेट और बहुत कुछ सहित सभी रेस्टोरेंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुसंगत रूप से डिजाइन किए गए हैं। पेटपूजा के सह.संस्थापक पार्थिव पटेल ने कहा कि पेटपूजा का पॉइंट ऑफ सेल सॉफ्टवेयर रेस्टोरेंट प्रबंधन के सभी मुख्य कार्य जैसे कि बिलिंग, ऑर्डर लेना, किचन ऑर्डर टिकट, इन्वेंट्री और स्टॉक प्रबंधन, मेनू अपडेशन, ऑनलाइन डिलीवरी आदि को नियंत्रित करता है।
Tags ahamdabad regional news regional hindi news restaurant take startup startup in ahmdabad
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …