जयपुर। मिसेज रजनी बेक्टर्स (Mrs. Rajni Bectors) की कहानी प्रेरित करने वाली है. वह देश के बंटवारे के समय 1948 में भारत आईं. बेकरी में रुचि होने की वजह से बिस्किट का कारोबार शुरू किया. आज उनकी कंपनी 550 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) (SEBI) ने मिसेज बेक्टर्स के 550 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) लाने की योजना को मंजूरी दे दी है.
978 में उन्होंने अपने घर में बिस्किट बनाना शुरू
रजनी बेक्टर (Mrs. Rajni Bectors) का जन्म 1940 में अविभाजित भारत के कराची शहर में हुआ था, लेकिन बाद में उनकी पढ़ाई लिखाई लाहौर में हुई. बंटवारे के समय वे अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से भारत आ गईं. उनका परिवार दिल्ली में सेटल हो गया. उन्होंने दिल्ली में ग्रेजुएशन किया और उनकी शादी लुधियाना के एक कारोबारी के यहां हो गई. वहीं 1978 में उन्होंने अपने घर में बिस्किट बनाना शुरू किया और बाद में आइसक्रीम का भी कारोबार शुरू किया.