जयपुर। गुर्जर की थड़ी स्थित कोलर इंडिया के शोरूम का उद्घाटन (Start of showroom of Caller India) सांसद दीया कुमारी ने किया। इस अवसर पर आयोजित फैशन शो में मॉडलों ने द बोल्ड लुक ऑफ कोलर के आकर्षक डिजाइन्स में लग्जुरियस शॉवर्स, वाशबेसिन्स, मिरर को प्रदर्शित किया। कोलर इंडिया के निदेशक सुरेश गोयल ने बताया कि शोरूम पर हाई और कस्टमाइज्ड प्राइस की बाथ एक्सेसरीज रखी गई है जो आकर्षक डिजाइन्स में उपलब्ध है। कंपनी के डायरेक्टर सजल गोयल ने बताया कि सभी बाथ एक्सेसरीज बर्ताव में आसान और खूबसूरत हैं। राजधानी ट्रेडिंग कंपनी एंड कोलर इंडिया की बाथ एक्सेसरीज फाइव स्टार होटल्स के अलावा विभिन्न जगहों पर उपयोग की गई है।
