शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 11:04:26 AM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / करें 5000 रुपये से शुरुआत, मिलेगा एफडी से डबल मुनाफा और मुफ्त में 50 लाख का इंश्योरेंस
Start at Rs 5000, double profits from FD and 50 lakh insurance for free

करें 5000 रुपये से शुरुआत, मिलेगा एफडी से डबल मुनाफा और मुफ्त में 50 लाख का इंश्योरेंस

जयपुर। SBI ने नई स्कीम का ऐलान किया है. SBI म्‍यूचुअल फंड ( SBI Mutual Fund) ने रिटायरमेंट बेनेफिट फंड (SBI Mutual Fund Retirement Benefit Fund) लॉन्‍च किया है. रिटायरमेंट सेविंग करने की चाहत रखने वाले प्रोफेशनल और नॉन-सैलरीड लोग एसबीआई म्‍यूचुअल फंड ( SBI Mutual Fund) की नई स्‍कीम में निवेश मोटा मुनाफा हासिल कर सकते हैं. इस नए फंड ऑफर में 3 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है.

SBI Mutual Fund रिस्‍क प्रोफाइल में 4 योजनाएं आफर

एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड (SBI Mutual Fund Retirement Benefit Fund), एक सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड फंड है, जो रिस्‍क प्रोफाइल में 4 योजनाएं आफर कर रही है. इस स्‍कीम में एसआईपी के जरिए निवेश करने वालो को 50 लाख रुपये तक का टर्म इंश्‍योरेंस कवर (Term insurance cover) भी मिल रहा है. एसबीआई ( SBI Mutual Fund) के इस नए फंड ऑफर में और भी कई तरह फायदे हैं. जैसे डिविडेंड ऑप्शन में SWP की सुविधा और तिमाही आधार पर विद्ड्रॉल की सुविधा है.

क्या है एसबीआई की रिटायरमेंट बेनिफिट फंड स्कीम

अगर आसान शब्दों में कहें तो ये एक एनएफओ यानी न्यू फंड ऑफर है. इस स्कीम का नाम एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड स्‍कीम है. इसमें 3 फरवरी तक पैसा लगाया जा सकता है. निवेशक कम से कम 5,000 रुपये के साथ शुरुआत कर सकता है. एनएफओ किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की नई स्कीम होती है. इसके जरिए कोई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) कंपनी शेयरों, सरकारी बॉन्ड जैसे इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने के लिए निवेशकों से पैसे जुटाती है.

एसबीआई की रिटायरमेंट बेनिफिट फंड स्कीम में पैसा लगाने से क्या होगा फायदा

SBI म्‍यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, इस स्‍कीम के मैनेजमेंट गौरव मेहता (इक्विटी यानी शेयर बाजार), दिनेश आहूजा (फिक्‍स्‍ड इनकम) और मोहित जैन (फॉरेन सिक्‍योरिटीज यानी विदेशी शेयर बाजार और बॉन्ड्स) मिलकर करेंगे. यह फंड चार इंवेस्‍टमेंट प्‍लान ऑफर करता है. इनमें एग्रेसिव (इक्विटी ओरिएंटेड यानी शेयर बाजार पर आधारित), एग्रेसिव हाइब्रिड (इक्विटी ओरिएंटेड यानी शेयर बाजार पर आधारित), कंजर्वेशन हाइब्रिड (डेट ओरिएंटेड यानी बॉन्ड्स पर आधारित) और कंजर्वेटिव (डेट ओरिएंटेड यानी बॉन्ड्स पर आधारित) शामिल हैं.

म्युचूअल फंड्स में सालाना 10 फीसदी तक का मुनाफा

शेयर बाजार और बॉन्ड मार्केट के अलावा हर एक प्‍लान में गोल्‍ड ईटीएफ में 20 फीसदी तक, REIT/InVIT में 10 फीसदी तक निवेश करने की तैयारी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्युचूअल फंड्स (Mutual Funds) में पैसा लगाने वालों को यहां एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. अगर आसान शब्दों में कहें तो म्युचूअल फंड्स (Mutual Funds) में सालाना 10 फीसदी तक का मुनाफा आसानी से हो जाता है. जबकि, एफडी पर अभी सिर्फ 5 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है.

SBI पेंशन सेवा वेबसाइट लॉन्च, पेंशनर्स को ऑनलाइन मिलेंगे कई फायदे

Check Also

अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *