नई दिल्ली. रियो ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता और बुल्गारिया के रूसे में डैन कोलोव-निकोला पेत्रोव रैंकिग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन पेट्रा ओली को हराने से उनके हौसले बुलंद हो गए हैं। साक्षी ने कहाए विश्व चैंपियन फिनलैंड की ओली को हराने से मेरा हौसला बुलंद हो गया है और मेरा आत्मविश्वास बड़ गया है जो आने वाली एशियन चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए बेहतर साबित होगा। भारतीय स्टार पहलवान ने कहा कि पहले एशियन चैंपियनशिप और उसके बाद अमेरिका में होने वाले दूसरे टूर्नामेंट के लिए मुझे वजन कम करना होगा। खाने-पीने पर नियंत्रण से मेरे प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा क्योंकि इसके साथ ही मुझे अपनी तैयारियों पर भी ध्यान देने की जरुरत पड़ेगी। टोक्यो ओलंपिक 2020 को ध्यान में रखते हुए साक्षी ने कहा कि 2019 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने पर वह ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर पाएंगी। उन्होंने कहा सितंबर 2019 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में मुझे अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पक्की करनी है और ऐसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में खेलने से मेरे प्रदर्शन में सहायता मिलेगी।
Tags Bronze medalist of Rio Olympic Games Dan Kolov-Nikola Petrov Ranking Series Wrestling Tournament Winning Silver Medalist hindi news for sakshi malik hindi samachar sakshi malik the wrestler Star wrestler Sakshi Malik's pride boosted by defeating world champion
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …