नई दिल्ली. बिग बॉस 12 के फस्ट रनरअप श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में श्रीसंत की बेटी सांविका क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो साझा करते हुए श्रीसंत ने लिखा That’s saanvika‘s first cricket practice Session.. #thankful #moment #godsgrace #cricket #obsession #angel. एक फैन ने लिखा- सांविका एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन बनेंगी। श्रीसंत और सांविका स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। जब श्रीसंत बिग बॉस के घर में थे तब सांविका और श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी से उनसे मिलने के लिए घर के अंदर गई थी। भुवनेश्वरी ने अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था-पापा से मिलने के बाद से सांविका ने सुल्तानी अखाड़े के मेडल को अपने से दूर नहीं किया है। उसने मेडल गले से उतारा ही नहीं था। हर बेटी का पहला प्यार उनके पापा ही होते हैं। जब भुवनेश्वरी और बच्चे श्रीसंत से मिलने आए थे तो श्रीसंत ने अपनी बेटी को सुल्तानी अखाड़े में जीता एक मेडल दिया था। बिग बॉस से श्रीसंत को काफी अटेंशन मिली थी। वो शो में फस्ट रनरअप रहे थे। बिग बॉस के अलावा श्रीसंत हाल में खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आए थे।
