शुक्रवार, अप्रैल 11 2025 | 12:23:49 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / महिन्द्रा युनिवर्सिटी के वार्षिक खेल उत्सव एयरो में देशभर से खेल उत्साही विद्यार्थी शामिल
Sports enthusiasts from across the country participate in Mahindra University's annual sports fest, Aero

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के वार्षिक खेल उत्सव एयरो में देशभर से खेल उत्साही विद्यार्थी शामिल

हैदराबाद. महिन्द्रा युनिवर्सिटी में बहुप्रतीक्षित वार्षिक अंतर विद्यालय खेल उत्सव एयरो (Mahindra University Inter School Sports Fest Aero) 3 अप्रैल को प्रारंभ होकर 6 अप्रैल को संपन्न हुआ। इस उत्सव में देशभर से आए विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। एयरो खेल उत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में वॉक्सेन, एमएलआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, विज्ञान भारती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अनुराग युनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल युनिवर्सिटी, हैदराबाद, सिंबायोसिस लॉ स्कूल, मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सीएमआर टेक्निकल कैंपस, सेंट मार्टिस, श्रीनिधि इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, मानव रचना युनिवर्सिटी, वीएमआर, वल्लुरूपल्ली नागेश्वर राव विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, केएल युनिवर्सिटी, बिट्स आदि सहित 43 विश्वविद्यालयों से 119 टीमों हिस्सा लिया।

 देशभर से विभिन्न संस्थानों से भागीदारी देखने को मिली

प्रारंभ से ही एयरो कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा और खेल दिखाने एवं खेलों के जरिये नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और दृढ़ संकल्प जैसे कौशल को निखारने का एक मंच रहा है। यह साल भी कुछ अलग नहीं है क्योंकि देशभर से विभिन्न संस्थानों से भागीदारी देखने को मिली। एयरो में होने वाले आयोजन, अन्य खेल उत्सवों से इसे अलग बनाते हैं। इस खेल उत्सव में फुटबॉल , क्रिकेट, वॉलीबॉल और थ्रोबॉल जैसे टीम वाले खेल और बैडमिंटन, स्नूकर, टेबल टेनिस, पावरलिफ्टिंग एवं शतरंज जैसे व्यक्तिगत खेल आयोजित किए गए। इस खेल उत्सव में ई-स्पोट्र्स और मोबाइल गेमिंग का भी आयोजन किया गया। इस पूरे खेल उत्सव के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बना और दर्शक उनका उत्साह बढ़ाते रहे।

Check Also

A Decade of Excellence in Education: Tata ClassEdge Classroom Championship completes a glorious journey of 10 years

शिक्षा में उत्कृष्टता का दशक : टाटा ClassEdge क्लासरूम चैंपियनशिप ने 10 साल की शानदार यात्रा पूरी की

मुम्बई. प्रतिष्ठित टाटा ClassEdge क्लासरूम चैंपियनशिप (Tata ClassEdge Classroom Championship) (CCC) का दसवां संस्करण 5 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *