जयपुर । पोपु नोटबुक ने अपनी स्पाईरल नोट बुक को लांच किया। इस मौके पर डिस्ट्रीब्यूटर भागचंद जैन,राकेश जैन,मुकेश गोयल व सीताराम शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर कंपनी के बिजनेस मैनेजर जुबिन महेता व कंपनी के पार्टनर अभय मेहता ने प्रोडक्ट रेंज की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी हर वर्ष कुछ अलग व नए प्रोडक्ट लेकर आती है और भविष्य में भी इस तरह के प्रोडक्ट लाती रहेगी। इस मौके पर लांच किए प्रोडक्ट को सभी ने सराहा। कंपनी के डिस्टीब्यूटर भागचंद जैन ने बताया कि इस कंपनी से मैं पिछले 10 वर्षो से जुड़ा हुआ हं, पोपु नोटबुक्स के सभी प्रोडक्ट आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। उपभोक्ताओं के बीच अपनी उच्च गुणवत्ता के कारण पोपु नोटबुक्स पहले ही प्रसि़द्ध हो चुकी है।इन्हीं कारणों के चलते कंपनी के सभी प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में सदैव बनी रहती है।
