जयपुर। मेट्रो कैश एंड कैरी (Metro Cash & Carry) ने अपने सुरक्षा साधनों को और अधिक मजबूत बनाते हुए भारत में अपने 3 मिलियन ग्राहकों के लिए विशेष सेल को शुरू किया है। भारत में अपने 17 वर्षों के सफर के जरिए मेट्रो स्वतंत्र व्यवसायों को समृद्ध बनाने में अग्रणी रहा है। इसके ई-कॉमर्स एप्प (e-commerce app) को लॉन्च किया जाना इस दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है। Metro Cash & Carry app को लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान लॉन्च किया गया था, जिसने ग्राहकों को सुरक्षित और आसान खरीदारी की सुविधा प्रदान की।
कई श्रेणियों में 70 प्रतिशत तक की भारी छूट
मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के प्रबंध निदेशक अरविंद मेदिरत्ता ने कहा कि इस सेल में होम अप्लायंसेज, खाद्य पदार्थ एवं ग्रोसरी, इलेक्ट्रोनिक्स, होम केयर और फैशन जैसी कई श्रेणियों में 70 प्रतिशत तक की भारी छूट उपलब्ध है। मेट्रो ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है और देश की अपनी सभी 27 स्टोर्स में सबसे कठोर मानकों को अपनाया है।