जयपुर. विमेंस डे पर फीमेल कस्टमर्स को लुभाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स एक बार फिर से ढेरों ऑफर्स के साथ आए हैं। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और हैंडबैग्स से लेकर फुटवेयर तक सब जगह डिस्काउंट है। शॉपिंग पोर्टल्स हों या फिर मॉल्स, वीमेंस डे उन्हें बिक्री बढ़ाने के लिए बज क्रिएट करने का मौका है। विमेंस डे पर फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है। यहां वीवो वी9 प्रो पर 2000 आसुस के जेनफोन 5जेड पर 3000 और आईफोन XR पर 8000 रुपये तक फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं ऑनर 9, 9 लाइट और 7ए वैरिएंट्स पर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट है। इसके अलावा टीवी, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज की खरीदारी पर एक्सचेंज ऑफर्स और एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआइ भी दिया जा रहा हैं। फ्लिपकार्ट फैशन केटेगरी में भी चुनिंदा ब्रांड्स पर फ्लैट 60 फीसदी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। वहीं अमेज़न ने सहेली नाम से ऑनलाइन स्टोर ओपन किया है जहां एनजीओ से जुड़ी महिला आंत्रप्रेन्योर्स के प्रोडक्ट्स हैं। इन प्रोडक्टस में हैंडलूम फैशन, एक्सेसरीज और होम डेकॉर प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। टाटा क्लिक टॉप, टी शर्ट्स और एक्सेसरीज पर 80 फीसदी, सूट, कुर्ती और गाउन पर 75 फीसदी डिस्काउंट दे रही है। fbbonline.in भी अप्पारेल्स पर फ्लैट 50 फीसदी ऑफ दे रही है। ऑनलाइन के ये सारे ऑफर्स 8 मार्च की मिडनाइट तक वैलिड हैं। ऑफलाइन स्टोर्स ने भी सेल को विमेंस डे से जोड़ा है। शॉपर्स स्टॉप सेलेक्ट इन हॉउस और सेलिब्रिटी फैशन ब्रांड्स की हर 2999 रुपये और ऊपर की खरीद पर 500 रुपये की छूट दे रहा है। साथ ही कॉस्मेटिक और ब्यूटी ब्रांड्स जैसे लोरियल, मेबेलीन और कलरबार पर बाय वन गेट वन ऑफर के साथ उतरा है। सेंट्रल भी रिटेल आउटलेट से कपड़े, हैंडबैग, फूटवियर और एक्सेसरीज की हर 2500 रुपये और ऊपर की खरीदारी पर 2500 रुपये कर गिफ्ट वाउचर दे रहा है। वही बिग बाजार 3000 की शॉपिंग पर वीमेन कस्टमर्स को 250 रुपये कैशबैक दे रहा है। रीटेलर्स के अलावा रेस्टोरेंट्स और सैलोन्स ने और अलग अलग शॉपिंग माल्स भी विमेंस डे के मौके पर ढेरों ऑफर दिए हैं। तो इंतज़ार किस बात का है आप भी इन ऑफर्स कर फायदा उठाइये।
