नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अक्सर नई सर्विसेज शुरू करता रहा है। बैंक ने हाल में ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो पर शॉपिंग के साथ-साथ कम पैसे पर ज्यादा मुनाफा पाने का अवसर भी दे रहा है। एसबीआई का योनो ऐप को नवंबर 2017 में लांच किया था। मौजूदा समय में योनो के ग्राहकों को 40 लाख के पार पहुंच गई है।
कम पैसे पर ज्यादा मुनाफा पाने वाली स्कीम..
एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि योनो ऐप पर सिर्फ स्टेप के जरिए म्युचूअल फंड में पैसा लगाया जा सकता है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मौजूदा समय में म्युचूअल फंड्स में पैसा लगाकर एक साल के दौरान 20 फीसदी तक के रिटर्न (मुनाफा) पाए जा सकते हैं। उनका कहना है शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। ऐसे में आम निवेशकों के पास अच्छा मौका है।