भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पहली जून से 6 अगस्त तक देशभर में सामान्य से एक फीसदी बारिश कम हुई है। इस दौरान सामान्यत: 762.5 मिलीमीटर बारिश होती है जबकि हुई है 751.5 मिलीमीटर बारिश होती है। देशभर के 36 सब डिवजीनों में से इस दौरान 55 फीसदी क्षेत्रफल में बारिश सामान्य हुई है, जबकि 30 फीसदी में सामान्य से ज्यादा हुई है। हलाांकि अभी भी देश के 15 फीसदी क्षेत्रफल में इस दौरान सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।
More news click here… https://www.corporatepostnews.com/will-cotton-production-increase-and-soybeans-paddy-and-pulses-decrease/ कपास का उत्पादन बढ़ने और सोयाबीन, धान और दलहनों का घटेगा?
धान, दलहन की बुआई में आई कमी
धान की रोपाई चालू खरीफ में 2.70 फीसदी पिछड़ कर अभी तक केवल 365.69 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 376.19 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। दालों की बुआई भी घटकर 130.04 लाख हेक्टेयर में ही पाई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.95 फीसदी घटी है। पिछले साल इस समय तक देशभर में 132.63 लाख हेक्टेयर में दालों की बुआई हो चुकी थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई 44.95 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस सयम तक 44.76 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। मूंग की बुआई चालू खरीफ में घटकर 30.48 और उड़द की 37.52 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 33.73 और 38.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।