नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने भारत में नई मास्टर सीरीज मास्टर सीरीज ए9जी 4के एचडीआर ओएलईडी के टेलीविजन लॉन्च किए। इस मास्टर सीरीज में बेजोड़ पिक्चर क्वॉलिटी है जो प्रोफेशनल ग्रेड के मॉनीटर के स्तर तक असाधारण कलर, कांट्रास्ट और क्लैरिटी प्रदान करते हैं। एकदम सटीक कांट्रास्ट, एब्योल्यूट ब्लैक और एक सुपर-वाइड व्यूइंग एंगल के साथ अब चित्रों को एकदम जीवंत रूप में देखने का अनुभव प्राप्त करें। मास्टर सीरीज ए9जी सोनी का नया लैगशिप 4के एचडीआर ओएलईडी टीवी 139 सेमी (55) और 164 सेमी (65) में बहुत ही स्लिम रूप में उपलब्ध है। नेट िलक्स कैलिब्रेटेड मोड, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमोस के साथ देखने का वही अनुभव पाएं जो क्रिएटर्स ने बनाया है। ए9जी ओएलईडी में सोनी के एंड्रायड टीवी की खूबी है जो गूगल प्ले के कई एप्स जैसे कि यूट्यूब, नेट िलक्स, अमेजॉन वीडियो, हॉटस्टॉर, एएटी बालाजी, जी5ए सोनी लाइव और अन्य को सपोर्ट करते हुए डीप स्मार्ट होम इंटिग्रेशन की सुविधा प्रदान करती है।
